महिला ने मेंढक से बनाई ज्वेलरी और किया डांस – सोशल मीडिया पर मचा तहलका, लोगों ने कहा- “फ्रॉग समाज में खुशी है या डर?”

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ अजीबो-गरीब डांस वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है। कभी कोई अपने नृत्य कौशल से लोगों का दिल जीतता है तो कभी कोई अजीब शौक के चलते सुर्खियां बटोरता है। ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मेंढकों की ज्वेलरी पहनकर डांस करती नजर आ रही है।

मेंढकों से सज-धज कर किया डांस

वीडियो में महिला को एक फैंसी गाउन पहने हुए देखा जा सकता है। उसने अपने बालों में जूड़ा बनाया है और जूड़े पर एक मेंढक सजाया हुआ है, वहीं गले में भी एक मेंढक हार की तरह लटका हुआ नजर आ रहा है। ये मेंढक असली लगते हैं लेकिन वीडियो में हिलते-डुलते नहीं दिखते, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो ये मरे हुए हैं या AI एडिटिंग का कमाल है।

कैप्शन बना चर्चा का विषय – ‘फ्रॉग समाज में डर का माहौल’

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @soo_funny_memes से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है – “पूरे फ्रॉग समाज में डर का माहौल है“, जो लोगों को और भी ज़्यादा हँसी में डुबो रहा है। दो ही दिन में वीडियो को 26 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है।

लोग बोले – “फ्रॉग समाज को है गर्व”, “भाभी कुछ भी कर सकती है”

वीडियो पर आए कुछ वायरल कमेंट्स:

  • भाभी हमारे यहां पीले वाले आभूषण बहुत हैं, मेंढक क्यों पहन लिए?

  • फ्रॉग भाई की जान खतरे में है!

  • अगली बार वीडियो में मेंढक बोलता हुआ दिखे तो चौंकिएगा मत

  • वो स्त्री कुछ भी कर सकती है

  • वीडियो के चक्कर में एक दो इधर-उधर घुस गए तो प्रॉब्लम हो जाएगी!

क्या है सच्चाई? मेंढक असली या नकली?

हालांकि वीडियो में मेंढक हिलते नहीं दिखते, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि वे असली हैं या नहीं। कुछ यूज़र्स का मानना है कि वीडियो को एडिट करके मेंढकों को जोड़ा गया है। वहीं न्यूज़18 ने स्पष्ट किया है कि वे वीडियो की पुष्टि नहीं करते।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *