भिलाई, छत्तीसगढ़ – सुपेला पुलिस की सक्रियता से इंदिरा नगर सुपेला के पास धारदार कटर से हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार (चाकू-कटर) और डंडा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Chhattisgarh Latest samachar, viral news हिंदी | NewsT20
Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लवकेश ठाकुर, निवासी अंबेडकर नगर, वैशाली नगर भिलाई, अपने दोस्त गोकुल ढीमर उर्फ राजा के साथ 4 नवंबर 2024 की रात करीब 9 बजे इंदिरा नगर सुपेला के पास बातचीत कर रहे थे। दीपावली के दिन गोकुल का अरमान वासनिक के साथ पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था।
इसी विवाद के चलते धरमा राव, शेखर यादव और अरमान वासनिक ने मिलकर गोकुल पर कटर और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें गोकुल गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन उसे भी मारपीट का सामना करना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशों पर गुण्डागर्दी के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने धरमा राव और शेखर यादव को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। उनके कब्जे से कटर और डंडा भी बरामद कर लिया गया।
आरोपियों को 5 नवंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित टीम के अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।