Kaun Banega Crorepati में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे Salman Khan? बन सकते हैं नए होस्ट...

कौन बनेगा करोड़पति पिछले 25 सालों से 17 सीजन के साथ टीवी पर चल रहा है। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन लोगों के दिलों में बस गए हैं। कुछ सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किए, लेकिन दर्शकों के पसंदीदा हमेशा अमिताभ बच्चन ही रहे। केबीसी 17 खत्म होने के बाद इस साल की शुरुआत में, अमिताभ बच्चन ने इशारा किया था कि शायद वो अब शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

क्या सलमान खान बनेंगे केबीसी 18 के नए होस्ट?

अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान खान अब अमिताभ बच्चन की जगह केबीसी होस्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने बताया, “सलमान खान छोटे पर्दे के सुपरस्टार हैं और वो छोटे शहरों के लोगों से भी अच्छी तरह जुड़ते हैं। पहले शाहरुख खान ने भी केबीसी को होस्ट किया था, और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान भी टीवी पर छा सकते हैं।”

सूत्र ने यह भी कहा, “सोनी टीवी पर अब तैयार हो जाइए सलमान खान के साथ भारत के सबसे बड़े और फेमस क्विज शो को देखने के लिए, क्योंकि अमिताभ बच्चन अब शो से पर्सनल कारणों की वजह से हट रहे हैं।”

अमिताभ बच्चन और केबीसी का रिश्ता

केबीसी 17 के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कहा था, “हर बार के अंत में यही सच साबित होता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा, उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है। और ये हमेशा मिलता रहता है। हमारी उम्मीद है कि ये जुड़ाव यूं ही बना रहे और कभी ना टूटे।”

पिंकविला की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सलमान खान जून में बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो शूट करने वाले हैं और ये शो जुलाई के अंत तक ऑनएयर हो सकता है। दोनों शो- केबीसी और बिग बॉस से जुड़ी पक्की जानकारी अभी चैनलों द्वारा घोषित नहीं की गई है। साथ ही खबर है कि बिग बॉस 19 अब सोनी टीवी पर आ सकता है क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने कलर्स चैनल से अलग होने का फैसला लिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *