
विधानसभा रोड पर घेराबंदी, उड़नदस्ता और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायपुर में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता और रायपुर वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को तीन तस्करों को हिरण की खाल और सींग के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
तस्करी की फिराक में थे आरोपी, खाल और सींग बेचने की थी योजना
गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने विधानसभा रोड पर घेराबंदी कर आरोपियों को हिरण के अवशेषों के साथ दबोच लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान निम्न रूप से हुई है:

-
आनंद श्रीवास्तव – रायपुर निवासी
-
भागीरथी – पीपरछेड़ी निवासी
-
तुला राम पटेल – अन्य आरोपी
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत होगी सख्त कार्रवाई
बरामद की गई हिरण की खाल और सींग को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत प्रतिबंधित वस्तुएं माना जाता है। वन विभाग द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
वन्यजीव तस्करी रोकने की दिशा में एक अहम कदम
इस कार्रवाई से वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर एक बड़ा अंकुश लगाने में सफलता मिली है। रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में वन विभाग की सतर्कता अब और भी बढ़ाई जा रही है।
