सूरजपुर। कोयला लोड करने गए ट्रक मालिक ने ट्रक में ही गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ट्रक मालिक खुद अपना ट्रक चलाता था। उसने लव मैरिज की थी और उसके तीन बच्चे हैं। लव मैरिज के बावजूद उसकी पत्नी उसे छोड़ दूसरे युवक के साथ लिव इन में रहने लगी। आत्महत्या करने से पहले अपने बड़े भाई को युवक ने जानकारी दी और रोते हुए वीडियो भी बनाया है।

वीडियो में बताया है कि उसकी पत्नी ने उसे उसकी बेटी का जन्मदिन नहीं मनाने दिया। मरने के बाद ट्रक बेचकर पैसा बच्चों के नाम करने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रामानुज नगर थाना क्षेत्र का है। पूरी घटना एसईसीएल बिश्रामपुर के आमगांव खदान में हुई। यहां शनिवार– रविवार की देर रात कोयला लोड करने गए ट्रक मालिक ने अपने ट्रक में ही गमछे का फंदा बना खुदकुशी कर ली।

खुदकुशी से पहले युवक ने अपने बड़े भाई से मोबाइल पर बात भी की और खुदकुशी करने की जानकारी दी और अपना रोते हुए वीडियो भी बनाया है। ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 8459 का चालक मनोज जाट उम्र 38 वर्ष निवासी डभरा जिला जांजगीर चांपा मूल निवासी आगरा यूपी जो स्वयं वाहन का मालिक भी था और खुद अपनी वाहन चलाता था।

शनिवार की रात कोयला लोड करने के लिए वह आमगांव खदान पहुंचा था। रात्रि में उसकी गाड़ी खदान के पांच नबर कांटे के पास खड़ी थी। सुबह उसकी गाड़ी लोड होनी थी। इसी दौरान देर रात उसने वाहन के डाला में खुद के गमछा से फांसी लगा खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि खुदकुशी से पहले उसने अपने बड़े भाई से बात की और रोते हुए वीडियो भी बनाया है।

सुबह जब अन्य वाहनों के चालक जो खदान परिसर में ही थे उसकी बॉडी ट्रक के डाला में लटका पाया जिसकी सूचना आग की तरह खदान में फैल गई। तत्काल खदान के अधिकारी मौके पर पहुंच रामानुजनगर पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने शव पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।

घटना की सूचना पर मृतक का बड़ा भाई जय किशन सिंह मौके पर पहुंचा। वहीं घटना के बाद खदान प्रबंधन ने पुलिस को और डीजीएमएस को मामले की सूचना भेज दी है। आमगांव के सब एरिया मैनेजर विजय कुमार और एरिया ऑफिसर के एल भील ने मीडिया को बताया कि मृतक के पीएम के बाद शव को गृह ग्राम आगरा भेजने के लिए प्रबंधन ने वाहन की व्यवस्था कर दी है।

प्रबंधन का कहना है कि मृतक ने पारिवारिक वजहों से खुदकुशी की है न कि अन्य कोई वजह से। प्रबंधन ने कहा कि पुलिस की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। लव मैरिज के बाद पत्नी की बेवफाई ने जान देने को किया मजबूर मूलतः आगरा यूपी निवासी मृतक मनोज जाट पहले वाहन चालक का काम करता था। वह फिलहाल जांजगीर चांपा के डभरा में रहता था छत्तीसगढ़ में ही उसने प्रेम विवाह किया था।

उसके दो लड़के और एक साल की बेटी है। उसकी पत्नी एक साल की बेटी को लेकर किसी अन्य युवक के साथ लिव इन में रहती है जिससे मृतक परेशान रहता था। अभी कुछ दिन पहले उसकी बेटी का जन्मदिवस था। वीडियो में मृतक बोल रहा है कि उसे उसकी पत्नी ने बेटी का जन्म दिन नहीं मनाने दिया। मैं जा रहा हूं, मेरा चेहरा बच्चों को दिखा देना, गाड़ी पंद्रह लाख तक बिक जाएगी। पैसा बेचकर मेरे बच्चों के नाम कर देना। बताया जा रहा है कि उसके दो बेटे को उसने कुछ समय पूर्व आगरा भेज दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *