भिलाई [न्यूज़ न्यूज़ टी 20] कोरबा। छत्तीसगढ़ के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी में डेढ़ साल पूर्व इतवार नामक ग्रामीण की हत्या हो गई थी. गांव के तालाब किनारे उसकी रक्तरंजित लाश मिली थी. किसी ने धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर मौत के घाट उतारा गया था.
मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करती रही. डेढ़ साल बाद पुलिस को एक ऐसी जानकारी मिली, जिससे चंद पलों में हत्या की गुत्थी सुलझ गई.
इतवार की हत्या के मामले में पुलिस ने सारे पहलुओं पर जांच की, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पया. डेढ़ साल के भीतर कई थाना प्रभारी आए और गए, लेकिन किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हत्या कब और कैसे हुई होगी.
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में 10 साल बाद अपनी पत्नी का हत्या कर जेल से छूटकर आए विभीषण का मृतक के पत्नी के साथ कौशल्या के घर आना जाना है. पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि विभीषण और कौशल्या का अवैध संबंध है,
और हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी कौशल्या और उसके प्रेमी विभीषण ने की है. आरोपियों द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी के अनुसार, घटना के दिन 22 जनवरी 2021 की रात जब मृतक इतवार सिंह रात में दिशा मैदान के लिए घर से निकला.
इस बात की जानकारी मिलने पर विभीषण टांगी और चाकू से उसकी हत्या कर फरार हो गया था. पति के काफी समय बीत जाने के बाद घर नहीं आया तो कौशल्या ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी.
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि इतवार की लाश तालाब किनारे मिली है, जिसकी शिकायत उरगा थाने में की गई थी. दर्री सीएसपी ने मामले का खुलासा करते बताया कि जनवरी 2021 में ईतवारी सिंह बिंझवार की हत्या हो गई थी.
जांच के दौरान बात सामने आई कि गांव में ही रहने वाला विभीषण ने टांगी से उसकी हत्या की है. चूंकि आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था, जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक ने पत्नी कौशिल्या से वाद-विवाद करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
इस पर ईतवार सिंह को टांगी से मौत के घाट उतारकर आरोपी विभीषण फरार हो गया था. इस घटना में आरोपी की प्रेमिका और मृतक की पत्नी ने भी साथ दिया था. मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
आरोपी ने अपनी पत्नी को भी उतारा था मौत के घाट
पुलिस के बताए अनुसार, आरोपी विभीषण उर्फ कोशु आदतन अपराधी है. 2008 में मड़वारानी में रहने वाली उषा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. शादी के पांच माह बाद विभीषण को पता चला कि उसकी पत्नी का गांव में ही रहने वाले एक युवक के साथ अवैध संबंध है.
इस पर विभीषण ने एक दिन मौका पाकर उषा को काम कराने खेत में लेकर गया और वहीं उसकी गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गया था.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभीषण को गिरफ्तार किया था. मामले में उसे 10 साल की सजा हुई थी. जेल से छूटने के बाद उसने कौशल्या के साथ अवैध संबंध बनाया और फिर इतवार सिंह को रास्ते से हटाने हत्या कर दी.