
पत्नी ने अपने ही पति को बनाया साजिश का शिकार
बलौदाबाजार (Baloda Bazar): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। यह चौंकाने वाली घटना सिमगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी निशा कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है।
200 रुपये का बहाना बनाकर बुलाया और करवाया हमला
घटना 25 अक्टूबर की शाम की है। निशा कुंभकार ने अपने पति उमाशंकर कुंभकार को यह कहकर घर से बाहर भेजा कि उसे 200 रुपये देने हैं और एक परिचित व्यक्ति पुराने पुल के पास इंतज़ार कर रहा है।
जैसे ही उमाशंकर पुल के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात युवक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल उमाशंकर किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाए गए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

कबूला जुर्म — प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो निशा के बयान में कई विरोधाभास मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर निशा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक, शादी से पहले निशा का एक युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद दोनों की मुलाकातें बंद हो गईं, जिससे निशा अपने पति से नाराज रहने लगी। इसी नाराजगी में उसने प्रेमी को सिमगा बुलाया और दोनों ने मिलकर उमाशंकर की हत्या की योजना बनाई।
पुलिस की कार्रवाई जारी, प्रेमी की तलाश में जुटी टीमें
पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने बताया कि यह पूर्व नियोजित हत्या की साजिश (धारा 307 आईपीसी) का मामला है।
पुलिस को घटना में प्रयुक्त हथियार की भी तलाश है। वहीं, इस सनसनीखेज मामले से सिमगा और बेमेतरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग यह सुनकर हैरान हैं कि एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी के लिए मरवाने की कोशिश की।
