Silica Gel packets: आप ने कई बार जूते के पैकेट में, नए बैग में या इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में छोटी सी पुड़िया देखी होगी, उस समय आपके मन में कई सवाल भी उठे होंगे कि ये पुड़िया क्या काम की होती है? इसे क्यों रखा जाता है? चलिए जानते हैं कंपनियां ये छोटी सी पुड़िया क्यों रखती है? ये आपके क्या काम आ सकती.
1/5
इस छोटी सी पुड़िया के अंदर बहुत सारे छोटे छोटे मोती होते हैं. ये सिलिका जेल के बने होते हैं. आपको बता दें ये सिलिका जेल ही हवा में मौजूद नमी को सोखते हैं. इसी वजह से इन्हें बैग्स, जूते और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बॉक्स में रखते हैं. आइए जानते हैं क्यों.
2/5
जूते बनाने से लेकर उन्हें बेचने में काफी समय लगता है, ऐसे में इतने लंबे वक्त तक उस डिब्बे में नमी आने से वो खराब हो सकते हैं और बदबू भी आ सकती है. इसके अलावा बैक्टीरिया पनपने का भी खतरा रहता है.
3/5
स्टोर में या गोदामों में ये बॉक्स कई कई दिनों तक बाहर नहीं निकलते हैं. ऐसे में हवा में मौजूद नमी की वजह से जूते खराब हो जाते हैं, लेकिन अगर इनमें सिलिका जेल के पैकेट रख देते हैं तो ये हवा में मौजूद नमी को सोख लेते हैं और फिर जूते खराब नहीं होते हैं. आपको बता दें ये सिलिका जेल का पैकेट लंबे वक्त तक चलता है.
4/5
ये सिलिका जेल का पैकेट आपके लिए बड़े काम का हो सकता है, क्योंकि आप इसका इस्तेमाल ड्राई फ्रूट्स, मसालों या दाल, चना और बादाम जैसी चीजों को सूखा रखने के लिए कर सकते हैं. अगर आप कुछ चीज ज्यादा दिन तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5/5
आप इन सिलिका जेल के पैकेट का यूज जूते चप्पल को अच्छे बनाए रखने के लिए कर सकते हैं क्योंकि अगर आप अपने घर के जूते चप्पल जहां रखते हैं, वहां इसे रख देंगे तो लंबे समय तक अच्छी हालत में रहेंगे.