रायपुर। शिक्षा विभाग में डिप्टी कलेक्टरों की पोस्टिंग मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार ने जवाब मांगा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। शिक्षा विभाग में डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति को लेकर प्रदेश के दो संयुक्त संचालक ने याचिका दायर की थी। इस याचिका पर जस्टिस पीपी साहू की बेंच में सुनवाई हुई।
जिसके बाद कोर्ट ने डिप्टी कलेक्टरों की शिक्षा विभाग में नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में संयुक्त संचालकों की तरफ से याचिका की पैरवी अधिवक्ता आशुतोष पांडेय और शशांक ठाकुर ने की। दरअसल शिक्षा विभाग में जिन पदों पर डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति की है, वो पद प्रमोशन के पद है।
वैसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पदोन्नत ना कर सीधे डिप्टी कलेक्टर को पद पर पोस्टिंग दी गयी है, इस मामले में पिछले दिनों राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों राजेंद्र प्रसाद और प्रणव सिंह को डीपीआई में पोस्टिंग दी गयी थी, जिसके बाद याचिका दायर की गयी थी।