Luxurious Mobile Home: हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी अपना घर बनाने की इच्छा रखता है. वह भी अपने निजी घर का मालिक बनना चाहता है. हालांकि, कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो नई-नई जगहों पर रहना पसंद करते हैं. ऐसे में मूविंग घर का आइडिया बेहद ही बढ़िया है.
अमेरिका के एक शख्स ने पूरा किया अपना सपना
1/5
अमेरिका में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही करना चाहा और अब वह अपने पूरे परिवार के साथ डबल डेकर बस में रहता है. अमेरिका का आईर्ली परिवार जिसने एक डबल-डेकर बस में शिफ्ट होने का फैसला किया, और उन्होंने अपने मोबाइल घर के इंटीरियर को दिखाते हुए कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं.
डबल डेकर बस में ही बसा ली अपनी पूरी जिंदगी
2/5
डेन आईर्ली ने अपने चलते-फिरते घर का एक दौरा शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि यह कितनी अच्छी तरह से सुसज्जित है. डबल-डेकर बस में ऑफिस की जगह से लेकर रेफ्रिजरेटर, शॉवर और यहां तक कि वॉशिंग मशीन तक की कल्पना की जा सकने वाली हर चीज मौजूद है.
ऊपरी और निचले हिस्से में क्या-क्या है मौजूद
3/5
बस के लोअर लेवल में रसोई, ऑफिस और पेंट्री के साथ बहुत सारे स्टोरेज वाली जगहें हैं. रास्ते में 7 फुट का शावर है और जैसे ही कोई बस के ऊपरी वाले हिस्से पर पहुंचता है तो वाशिंग मशीन से लेकर मास्टर बेडरूम, बच्चों के सोने की फली, खेलने की जगह और अलमारी तक सब कुछ स्थापित देखा जा सकता है.
पिछले साल ही वायरल हुई थी बस की तस्वीरें
4/5
डबल डेकर बस से ऊपरी और निचले वाले स्तर को दिखाने वाली रील्स 2022 में ही वायरल हो गई थीं. फर्स्ट पार्ट में लोवर लेवल के वीडियो को 58 लाख से अधिक बार देखा गया, जबकि सेकेंड पार्ट में ऊपरी लेवल को 7.3 लाख से अधिक बार देखा गया था.
लोगों को बस में घूमने का आइडिया आया पसंद
5/5
लोगों को डेन के 8 लोगों के परिवार को बस में ट्रांसफर करने और अमेरिका में घूमने का आइडिया बेहद ही पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, “डबल-डेकर वाले छोटे घर से लोगों को बेहद ही प्यार है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप सच में मेरे सपने को जी रहे हैं. आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी मस्ती के अलावा और कुछ नहीं चाहिए. यह एक गोल्ड लाइफ है!”