New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 323 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हिमालय जितना बड़ा 426 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं नहीं दिखा पाए और पूरी टीम सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।
न्यूजीलैंड को हुआ एक स्थान का फायदा
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतते ही न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का फायदा हुआ है। वह तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने अभी तक WTC के मौजूदा चक्र में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 77.28 प्रतिशत है।
एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका
जबकि साउथ अफ्रीकी टीम को एक स्थान का नुकसान हो गया है। वह तीसरे से दूसरे नंबर पर खिसक गई है। उनसे अभी तक मौजूदा चक्र में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और एक मैच हारा है। उसका पीसीटी 75.00 प्रतिशत है। इसके अलावा श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 66.67 पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।
वेस्टइंडीज ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है और टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई है। टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 4.17 प्रतिशत है और वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद हैं। अब उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।
वेस्टइंडीज ने WTC 2025-27 के चक्र की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से की थी और इसमें ही उसे 0-3 से शिकस्त मिली थी। फिर उसे भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया। अब न्यूजीलैंड ने उसे अपने घर पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पटक दिया है।