भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार रात कुछ नशेड़ी लड़कों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मलकीत सिंह (35) ​फिल्म देखकर बाइक से लौट रहा था। तभी आईआईटी मैदान के पास 5 से 6 युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज की। वि​रोध करने पर पहले तो बदमाशों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से वार कर दिया।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था।

सिख समाज ने थाना घेरा

घटना के ​विरोध में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों के बल भी वहां पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन इससे पहले आरोपी युवक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने उन्हें दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार चारों आरोपियों के नाम

तसव्वर खान
प्रतीक मराठी
बल्लू बिहारी
फैजल खान

आईटीआई ग्राउंड बना नशेड़ियों का अड्डा

जिस आईटीआई ग्राउंड में ये घटना हुई है वो नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। यहां आपराधिक किस्म के लोग ​दिन और देर रात तक नशा करते हुए बैठे रहते हैं। इस दौरान कोई अकेला मिलता है तो वो लोग उसके साथ लूट व छिनैती भी करते हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी खुर्सीपार पुलिस न तो गश्त करती है और न ही ऐसे लोगों पर लगाम लगा पा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *