‘छोरियां चली गांव’ में किस हसीना को मिल रही सबसे ज्यादा फीस? अनीता और कृष्णा की कमाई ने मचाया तहलका

टीवी की ग्लैमरस हसीनाएं अब गांव की सादगी में, जानिए किसे मिल रहे हैं सबसे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली। ज़ी टीवी का नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ 3 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, और इसकी थीम व कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। शो के प्रोमो रिलीज के बाद अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इसमें शामिल होने वाली हसीनाओं को कितनी फीस दी जा रही है। शो में हिस्सा लेने वाली कुछ टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स की कमाई ने सभी को चौंका दिया है।

कौन-कौन होगा शो में शामिल?

‘छोरियां चली गांव’ में ये चर्चित चेहरे नजर आएंगे:

  • अनीता हसनंदानी

  • ऐश्वर्या खरे

  • अंजुम फकीह

  • कृष्णा श्रॉफ

  • रमीत संधू

  • नायरा एम बनर्जी

  • चिंकी-मिंकी

  • सुमुखी सुरेश

  • रेहा सुखेजा

  • डॉली जावेद

शो को होस्ट करेंगे रोडीज़ फेम रणविजय सिंघा।

सबसे ज्यादा फीस किन्हें मिल रही है?

अनीता हसनंदानी और कृष्णा श्रॉफ इस शो की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को प्रति सप्ताह 10 से 15 लाख रुपये की मोटी रकम मिल रही है।
वहीं अंजुम फकीह और ऐश्वर्या खरे को 8 से 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
शेष कंटेस्टेंट्स की फीस 5 लाख से कम बताई जा रही है।

क्या है शो की थीम?

‘छोरियां चली गांव’ एक अनोखा रियलिटी शो है जहां शहरी ग्लैमर छोड़कर सेलेब्रिटीज़ को गांव की जिंदगी जीनी होगी।

  • 60 दिनों तक सभी सेलेब्स को गांव में रहना होगा

  • सभी टास्क ग्रामीण जीवनशैली पर आधारित होंगे

  • कोई मेकअप, स्टाइलिंग या गैजेट्स नहीं होंगे

  • उन्हें असली गांव वाली जिंदगी जीनी होगी – बिना लक्ज़री के

यह शो 3 अगस्त से ज़ी टीवी और ZEE5 ऐप पर प्रसारित होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *