जब आप किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाते हैं तो उस दौर को पूरी तरह से तो महसूस नहीं कर सकते फिर भी म्यूजियम जैसी जगहों पर ऐसा माहौल बनाया जाता है जिससे आपको लगे कि आप पुराने समय में पहुंच गए हैं. क्या हो जब आप ऐसी जगह पर पहुंज जाएं जहां के लोग ही आपको पुराने समय के दिखें और वे भी आपसे उस दौर का इंसान मान कर बर्ताव करें. इस तरह का पूरा अहसास देने का काम यूके के वेल्स की एक जागीर में देखने को मिलता है जहां आपको भूतहा जगह पर पहुंचने का मसहूस कराने की भी व्यवस्था है.
यूके के वेल्स के ट्रेलुइस के लैंकियाक फोर मैनोर ऐसी ही जागीर है जिसे इस तरह से रखा गया है कि आपको लगेगा कि आप 1645 में हैं और यहां का स्टाफ भी उसी दौर के लोगों की तरह बर्ताव करता है. यहां आने वाले लोग मानते हैं कि उन्हें वाकई लगा कि वे 17वीं सदी में चले गए थे. यहां पहुंचने पर यहां के घर के मालिक एडवर्ड प्रिचार्ड और उनकी पत्नी की तरह लगने वाले इंसानों से मिलने का भी मौका मिलेगा.
यहां के नौकर भी 17वीं सदी के नौकरों की तरह बर्ताव करते हैं जबकि कई बुलाने पर आते हैं. यहां पर मौजूद पुरानी चीजों की एक प्रदर्शनी प्रिचार्ड परिवार और उनके नौकरों की कहानी को बयां करती है. यहां युवा पर्यटकों के लिए कई तरह के रोचक खेल हैं जो यहां के नौकरों के जीवन को और गहराई से जानना चाहते हैं.
जो लोग इस घर के डरावने इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं, यहां अक्टूबर से दिसंबर के महीने के बीच में घोस्ट टूर लगाए जाते हैं. यहां रह चुके लोग, स्टाफ के सदस्य और कई पर्यटकों का कहना है कि उनके यहां के अनुभव वास्तव में भूतहा रहे थे. यहां ऐसी व्यवस्था की गई है की बहादुर पर्यटक विशेष टूर में ऐसे अनुभव खुद भी हासिल कर सकते हैं.
इस घर में कई डरवानी फिल्में, टीवी शो और यूट्यूब वीडियो शूट किए गए हैं. तो हो सकता है कि आपने भी इस घर का अनुभव जाने अनजाने में लिया हो. फिर भी अगर आपको डरावने अनुभव पसंद ना हो दिन में आप यहां कई तरह के दोपहर का चाय जैसे बढ़िया अनुभव ले सकते हैं. लोग यहां के अनुभव को खास तौर पर पंसद करते हैं और बार बार आना चाहते हैं.