RRB ALP Admit Card 2024 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से एग्जाम सिटी इफॉर्मेशन स्लिप और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1) 25 से 29 नवंबर के बीच आयोजित किए जाने की संभावना है.

RRB ALP एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इफॉर्मेशन स्लिप और यात्रा प्राधिकरण परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे.

RRB ALP Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड

RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

पदों की संख्या में वृद्धि

प्रारंभ में असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए कुल 5696 रिक्तियां घोषित की गई थीं, लेकिन ज़ोनल रेलवे से अतिरिक्त मांग के आधार पर अब इसे बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया है.

RRB ALP के पदों पर ऐसे होगा सेलेक्शन

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1)
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2)
कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (CBAT)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV)
मेडिकल टेस्ट (ME)

नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान

CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के कुल अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा. हालांकि, CBAT में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह भर्ती परीक्षा उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *