
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में परिवारिक कहासुनी ने दिल दहला देने वाली वारदात का रूप ले लिया। नशे में गाली दे रहे युवक को टोकना उसके चाचा को जान गंवाने के रूप में चुकाना पड़ा। तेलीपारा इलाके में हुए इस चाकूबाजी कांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
चाचा ने किया टोक, भतीजा बेकाबू होकर मारने लगा चाकू

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा इलाके की है। रविवार रात दिनेश गुप्ता के घर मेहमान आए हुए थे। उसी दौरान उसका भतीजा सुमित गुप्ता, जो नशे की हालत में था, गाली-गलौच करने लगा। दिनेश ने उसे समझाते हुए गाली देने से मना किया, जिससे आरोपी सुमित आगबबूला हो गया।
पल भर में चाचा पर बरसा दिए चाकू के वार
गुस्से में आकर सुमित ने अपने पास रखा धारदार चाकू निकाला और चाचा दिनेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के गंभीर वारों से दिनेश बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बची जान
परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर दिनेश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी खून बह चुका था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
