Bigg Boss 19 कब और कहां देख सकते हैं? OTT और TV टाइमिंग, नए कंटेस्टेंट पर अपडेट आया सामने...

बिग बॉस 19 का धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज

मुंबई। टीवी का सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शो Bigg Boss 19 अब दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। 31 जुलाई को सलमान खान के इस शो का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

Bigg Boss 19 की प्रीमियर डेट और टाइमिंग क्या है?

शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक:

  • ग्रैंड प्रीमियर डेट: 📅 24 अगस्त 2025

  • OTT (JioCinema/Hotstar) पर समय: रात 9 बजे

  • TV (Colors) पर प्रसारण समय: रात 10:30 बजे

यानि दर्शक पहले ओटीटी पर इस शो का लुत्फ उठा सकेंगे, और फिर टीवी पर रात में देख पाएंगे।

शो की थीम होगी ‘पॉलिटिक्स’, होगा सत्ता का खेल

शो की इस बार की थीम ‘पॉलिटिक्स’ रखी गई है। सूत्रों के मुताबिक, घर के कंटेस्टेंट्स इस बार घर की सरकार बनाते नजर आएंगे और अपने-अपने तरीके से ‘राज’ करेंगे। यह फॉर्मेट दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।

तारक मेहता फेम ‘सोढ़ी’ को मिला ऑफर?

बिग बॉस अपडेट्स देने वाले इंस्टाग्राम पेज @biggboss.tazakhabar ने दावा किया है कि गुरुचरण सिंह (सोढ़ी – तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम) को एक बार फिर से शो के लिए अप्रोच किया गया है।
हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। पिछले साल भी उन्हें लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन वह शो का हिस्सा नहीं बने थे।

कौन होंगे कंटेस्टेंट्स? अब तक कोई नाम नहीं हुआ ऑफिशियल

अब तक कई चर्चित चेहरों को अप्रोच किया गया है, लेकिन कोई भी कंफर्म कंटेस्टेंट सामने नहीं आया है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे और कौन लेगा ‘राजनीतिक घर’ की कमान।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *