Geethanjali Malli Vachindi Teaser: इन दिनों छोटे बजट की फिल्में बड़े नायकों की फिल्मों से अलग दिखने के लिए नई-नई तरह की प्रमोशन रणनीतियां अपना रही हैं. फैन्स के बीच जाकर तो कभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कर तो कभी भेष बदलकर जनता के पीछ पहुंचना… इस तरह के प्रमोशन अब आम बात हो गई हैं. अब प्रमोशन का एक नया तरीका सामने आया है, जो अनोखा तो है ही लेकिन साथ ही साथ काफी डराने वाला भी है. दरअसल, आगामी तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘गीतांजलि मल्ली वाचिंडी’ की टीम ने एक कब्रिस्तान/श्मशान में टीजर को लॉन्ज करने की योजना बनाकर सभी को हैरान कर दिया है.
कब्रिस्तान/श्मशान का भयानक माहौल किसी के शरीर में भी डर के मारे सिहरन पैदा कर सकता है, लेकिन टीम एक लाइव कार्यक्रम आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अंजलि की मुख्य भूमिका वाली 2014 की फिल्म ‘गीतांजलि’ तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. उस फिल्म की अगली कड़ी के रूप में एक सीक्वल बनाया जा रहा है, जहां कहानी लगभग 10 साल बाद शुरू होती है.
कोना वेंकट ने लिखी है फिल्म की कहानी
कोना वेंकट, जिन्होंने ‘गीतांजलि’ के लिए कहानी लिखी और इसका निर्माण भी किया, अब एमवीवी सत्यनारायण के साथ सीक्वल का निर्माण कर रहे हैं. निर्देशक शिवा थुरलापति ‘गीतांजलि मल्ली वाचिंडी’ (Geethanjali Malli Vachindi) को डायरेक्ट कर रहे हैं.
शाम के समय श्मशान में होगा टीजर लॉन्च
शूटिंग की घोषणा के बाद भी फिल्म ज्यादा चर्चा में नहीं रही. हालांकि, टीम ने सबसे अनोखे तरीके से प्रमोशन शुरू करने का फैसला किया है. इसके एक हिस्से के रूप में उन्होंने एक कब्रिस्तान/श्मशान के अंदर टीजर लॉन्च करने की योजना बनाई, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि शाम के समय. शुक्रवार, 23 फरवरी को शाम 7 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आयोजन स्थल बेगमपेट स्थित श्मशान है.
फैन्स के बीच बढ़ा एक्साइटमेंट
ऐसा लगता है कि ‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी’ के निर्माताओं ने कब्रिस्तान/श्मशान के अंदर भी अच्छी व्यवस्था की है. इस बीच कब्रिस्तान/श्मशान में टीजर लॉन्च ने जाहिर तौर पर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी. नेटिजन्स ने तरीके के अनोखे प्रमोशन पर अपने विचार साझा करना शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कमेंट करने भी शुरू कर दिए हैं.