दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र को छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत वर्ष में 5 वर्ष के भीतर विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने की गारंटी झाडू छाप पर बटन दबाकर अपना आशीर्वाद हमें दें…
1. एक मौका दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में लोगों की जरुरत के अनुसार काम करने के लिए एक वोट आशीर्वाद के रूप में दें 5 साल में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा को छत्तीसगढ़ व पूरे भारत में विकास के मॉडल के रूप में पेश करूंगा।
→ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा जनता के लिए
1. सभी को वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन, विधवा पेंशन एवं सभी प्रकार के पेंशन दिलाने की गारंटी।
2. सभी वर्ग के लागों को बिना भेदभाव आवास योजना के तहत इन्दिरा आवास जैसे योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं दिलाने की गारंटी।
3. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विधायक बनते ही गांव एवं वार्ड में हो रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए स्वयं उपस्थित होकर विकास कार्यों को सुनिश्ति करने की गारंटी ।
4. दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के चिटफंड एवं सहारा जैसी कम्पनीयों में जनता के डूबे हुए रकम को वापस दिलाने की गारंटी।
आवास एवं व्यवसाय के व्यवस्था की गारंटी
1. रुआबांधा, रिसाली, मरोदा टैंक, मौहारी मरोदा, स्टेशन मरोदा, नेवई, डूण्डेरा, जोरातराई, पुरैना के साथ साथ उतई नगर पंचायत व दुर्ग ग्रामीण के सभी 59 गाँव के किसी भी गरीब मजदूर का मकान अगर किसी योजना के वजह से हटाया
/ तोड़ा जायेगा तो मकान / दुकान तोड़ने से पहले उनके व्यस्थापन एवं आवास / व्यवसाय के व्यवस्था की गारंटी 3. रहवासी क्षेत्रों में गंभीर बिमारियों जैसे, डेंगु, मलेरिया, डायरिया आदि की रोकथाम के लिए क्षेत्र के सभी गंदे तालाबो को साफ सुथरा एवं उसके निकासी करने की गारंटी ।
बिजली पानी, रोड़, नाली उपलब्ध कराने की गारंटी
1. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विधायक बनते ही 1 वर्ष के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था, गलीयों व नाली के निर्माण एवं साफ सुथरा रखने की गारंटी
2. हर गांव हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की गारंटी
4 बच्चों के लिए गारंटी
1. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सभी खिलाड़ी बच्चों के समूह द्वारा जहाँ भी मांग की जायेगी खेल ग्राउंड एवं खेल सामग्री की व्यवस्था विधायक बनने के एक वर्ष के भीतर यह सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी 2. प्रतिभाशाली बच्चों को सभी खेलों में भाग लेने हेतु पुरी तरह उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव सहायता करने की गारंटी।
3. ग्राम पुरई के डोंगिया तालाब में तैराक बच्चों ने तैर कर तीन विश्व रिकार्ड बनाया है, उस डोंगिया तालाब को तैराकी योग्य
स्विमिंग पूल जैसा बनाने की गारंटी
सभी के परिवार को सुरक्षित रखने की गारंटी
1. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों की रोक थाम एवं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में
रखते हुए विधायक बनते ही 6 माह के भीतर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की गारंटी। 2. दुर्ग ग्रामीण विधान सभा से पूर्णतः शराब ठेके को हटाये जाने एवं अवैध शराब / नशीली दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाये जाने की गारंटी।
3. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के निवासी सभी को सुरक्षा देने की एवं उनके परिवार जनों को सुरक्षित रखने की गारंटी, सभी गांव एवं वार्ड में कम से कम 30-30 महिला समूह बनाकर महिलाओं को अपने गाँव में मोहल्ले की सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी दी जाएगी एवं सभी महिलाओं के समूह को हर महीने 15000 /- रु. सम्मान राशि दी जाएगी।
4. सभी व्यापारियों को सुरक्षा देने की गारंटी, ताकि किसी भी ठेला संचालक या दुकानदारों से किसी भी असमाजिक लोगों द्वारा लड़ाई झगड़ा करता है उससे बचाने के लिए हर एक मार्केट एवं चौपाटी के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की गारंटी ।
मांगलिक भवन निर्माण की गारंटी
- दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र की सभी जनता के लिए सर्वसुविधा युक्त शादी, ब्याह एवं विभिन्न कार्यक्रमो के लिए मांगलिक प्रांगण बनाने की गारंटी।
औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण मुक्त करने की गारंटी
1. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसमड़ा एवं आस-पास के औद्योगिक क्षेत्रो में रहने वाले आम जनता को
विधायक बनते ही एक वर्ष के भीतर प्रदूषण से मुक्त करने की गारंटी।
2. औद्योगिक क्षेत्र ग्राम रसमड़ा में स्थित कारखानों में स्थानीय लोगों को कारखानों में काम दिलाने की प्राथमिकता की गारंटी।
किसानो के लिए गारंटी
1. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विधायक बनते ही एक साल के भीतर आवारा घुमंतु पशुओं से फसलों की सुरक्षा
के लिए संयुक्त किसानों की सुविधानुसार खेतों में तार घेरा लगाने की गारंटी । 2. किसानों को कृषि हेतु सभी संसाधन सहित उच्च क्वालिटी की खाद्य समय पर उपलब्ध कराने की गारंटी, किसानों को प्रायवेट दुकानों से महंगे दर पर कृषि खाद्य खरीदने मजबूर नहीं होना पड़ेगा ।
3. फसलों के नुकसानी का बीमा किसानों को तत्काल दिलाने की गारंटी।
4. भूमिहीन किसानों को उनके हक एवं अधिकार दिलाने की गारंटी।
युवा वर्ग के लिए गारंटी
1. दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में ग्राम चंदखुरी, ग्राम आलबरस, ग्राम खपरी एवं रिसाली में हमारे पूर्व सैनिको द्वारा सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु फ्री ट्रेनिंग देने की गारंटी।
2. सी.जी.पी.एस.सी., एन.डी.ए., एस.एस.सी., जैसी अन्य सभी प्रकार की भर्तियों में तैयारी के लिए छात्रों की मांग पर छात्रों का एक समूह बनाकर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा मुफ्त ट्यूशन (प्रशिक्षण) देने की गारंटी।
. बिजली की गारंटी
1. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
2. छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
3. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलु बिजली बिल माफ किये जाएगें।
शिक्षा की गारंटी
1. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी।
2. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा।
3. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों की नाजायज फीस नही बढ़ने देंगें।
4. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा।
5. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएगें।
6. शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और भी कोई अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य की गारंटी
1. छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त एवं अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा।
2. सभी दवाईयां टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
. हर गांव एवं वार्ड में मुहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
3 4. छत्तीसगढ़ के सभी मौजुदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नये सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।
5. सभी रोड़ एक्सीडेंट मरीजों को पुरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
महिलाओं के लिए गारंटी
1. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रु. स्त्री सम्मान राशि दी जाएगा।
आम आदमी पार्टी- छत्तीसगढ़
तीर्थ यात्रा की गारंटी
1. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गो को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
2. वहां आना-जाना, रहना खाना सब मुफ्त होगा। –
शहीद सम्मान राशि की गारंटी
1. भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
पेसा कानून
1. जल जंगल जमीन का संपूर्ण अधिकार पंचायत को 2. सरकार बनते ही एक महीने में लागू
कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी
1. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।
2. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।
भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़
1. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
2. किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नही जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ, सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा। आपको किसी को रिश्वत देने की जरुरत नहीं होगी।
– रोजगार की गारंटी
1. हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
2. लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा।
3. जब तक नाकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को 3000 रु. महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 4. नोकरियों की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी, आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।