Battle of Galwan में क्या है Salman Khan की सबसे बड़ी चुनौती? भाईजान ने बताया शूटिंग एक्सपीरियंस

भाईजान की अगली फिल्म ‘Battle of Galwan’ पर जोरों से काम जारी

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ को मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद अब भाईजान देशभक्ति से जुड़ी इस वॉर-ड्रामा फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

माइनस डिग्री टेम्परेचर में करेंगे शूट, 20 दिन की शूटिंग लद्दाख में

PTI से बातचीत में सलमान खान ने खुलासा किया कि वे अगस्त 2025 से लद्दाख में शूटिंग शुरू करेंगे, जो कि करीब 20 दिन चलेगी। इसके अलावा उन्हें 7 से 8 दिन तक ठंडे पानी में रहकर भी शूटिंग करनी होगी। सलमान ने कहा, “ये रोल मेरे लिए फिजिकली सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है। पहले कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग काफी होती थी, लेकिन इस बार ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।”

अन्य फिल्मों से अलग और कठिन हैं ‘बैटल ऑफ गलवान’ के एक्शन सीन

सलमान खान ने बताया कि इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीन हैं, जो उनकी अब तक की फिल्मों से ज्यादा मुश्किल और रियलिस्टिक हैं। “इसमें दौड़ना, किक मारना, पंच करना और बर्फ से ढंके इलाकों में लड़ना शामिल है। सिकंदर में एक्शन थे, लेकिन यहां गलती की गुंजाइश नहीं है, इसलिए ज्यादा तैयारी करनी पड़ रही है।”

ईद पर नहीं, जनवरी 2026 में होगी रिलीज

जहां भाईजान की फिल्में अक्सर ईद के मौके पर आती हैं, वहीं इस बार उन्होंने खुद हिंट दिया है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ को जनवरी 2026 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का पहला लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *