Viral Video of Hair Recycling: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो दिखाई देते हैं. आप इसमें कई बार कुछ नई चीज़ें देखते हैं तो कई बार ऐसी चीज़ दिख जाती है, जिसके बारे में पहले से आपको पता नहीं होता. इस वक्त भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकेंगे कि सैलून में जो बाल कटकर इकट्ठा होते हैं, उनका क्या होता है?
आपके भी दिमाग में ये सवाल आया होगा कि आखिर नाई की दुकान या हाई-फाई सैलून में जो बाल कटाए जाते हैं, उन बालों का होता क्या है? चलिए आपको इस वीडियो के ज़रिये यही दिखाते हैं. इसमें बालों को प्रोसेस करने का पूरा प्रोसीज़र दिखाया गया है. वीडियो में स्टेप बाय स्टेप दिखाया गया है कि बालों को किस तरह से रिसाइकिल करके इससे विग तैयार किया जाता है.
कैसे रिसाइकिल होते हैं बाल?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बालों को एक बोरे में पहले भरकर लाया जाता है. फिर उन्हें अलग करके एक जगह पर रखा जाता है. फिर एक बड़ी की कंघी जैसी चीज़ के ज़रिये इन्हें सुलझाते हुए आप देख सकते हैं. इसके बाद बालों को चिकना बनाकर इसके छोटे-छोटे लच्छे तैयार किए जा रहे हैं. बालों की लंबाई के मुताबिक इनके लच्छे बन रहे हैं, जिन्हें बाद में विग और हेयर एक्सटेंशन में बदला जाता है.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ourcollecti0n नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे खबर लिखे जाने तक 12 मिलियन यानि 1.2 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि वीडियो को 97 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने इस पर हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें देखकर लग रहा था कि ये भेड़ के रोयें हैं.