मौत चाहे किसी बच्चे की हो या बड़े की, किसी सेहतमंद व्यक्ति की हो या बीमार की, वो दुर्भाग्यपूर्ण ही होती है. मरने के बाद उस व्यक्ति के परिवारवालों पर क्या बीतती है, सिर्फ वही जान सकते हैं. जिंदा लोगों पर तो असर होता ही है, मरने वाले की लाश में भी बदलाव आते हैं.
हाल ही में एक अस्पताल की नर्स ने सोशल मीडिया पर बेहद चौंकाने वाली बात बताई. उसने बताया कि मौत के बाद लाश (What happens to body after death) में किस तरह के बदलाव आते हैं. उसकी बातें इतनी हैरान करने वाली हैं कि उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे!
एक खबर के अनुसार जूली मैकफेडन (Julie McFadden) को लोग ऑनलाइन हॉस्पाइस नर्स जूली के नाम से भी जानते हैं. वो कोई आम नर्स नहीं हैं. वो मरने के करीब पहुंच चुके लोगों की अस्पताल में देखभाल करती हैं. सोशल मीडिया पर वो उन्हीं लोगों के बारे में, उनके शरीर में आने वाले बदलावों के बारे में, उनकी समस्याओं के बारे में बताती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब इंसान मर जाता है, तो उसके शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं.
शरीर से निकलते हैं तरल पदार्थ
उन्होंने बताया कि मरने के बाद बॉडी रिलैक्स हो जाती है. वो इतनी ज्यादा रिलैक्स होती है कि इंसान के शरीर के अंदर जितने भी तरल पदार्थ मांपेशियों और अंगों की वजह से रुके रहते हैं, वो सब अलग-अलग हिस्सों से बाहर निकल आते हैं. कई बार तो वो तरल पदार्थ आंख, नाक और कान तक से भी बाहर निकलने लगते हैं. यही कारण है कि कई बार मरते ही इंसान के शरीर से पेशाब या मल भी निकल आता है.
शरीर में आते हैं ऐसे भी बदलाव
इसके अलावा जूली ने बताया कि इंसान के शरीर का तापमान तेजी से गिर जाता है, ग्रैविटी खून को पीछे की ओर खींचती है, इससे शरीर का निचला हिस्सा बैंगनी हो जाता है. शरीर अकड़ना 1 से 2 घंटों में शुरू होता है. वो धीरे-धीरे बढ़ता है और फिर 24 से 30 घंटे में ढीला हो जाता है.
जूली ने बताया कि ऐसा हमेशा नहीं होता, पर अक्सर ये देखा जाता है कि मरने के बाद इंसान की लश इतनी ज्यादा रिलैक्स हो जाती है कि पदार्थ बाहर आने लगते हैं. जूली ने वीडियो में कहा कि वो ये सब कुछ इस वजह से बता रही हैं, जिससे मरने वालों के परिजन उनकी लाश देखकर हैरान न हों और उन्हें पहले से इसके बारे में पता रहे. वो मौत को आसान और सहज बनाकर लोगों के सामने पेश करती हैं.