Wrestlers Protest: डब्ल्यूएफआई विवाद को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदर्शनकारी रेसलर्स के बीच आज (शुक्रवार को) फिर से बैठक होगी. प्रदर्शनकारी रेसलर्स की डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई समेत कई मांगें हैं, जिनपर विचार किया जा सकता है. बता दें कि गुरुवार को भी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से रेसलर्स ने मुलाकात की. यह बैठक अनुराग ठाकुर के आवास पर 4 घंटे चली थी, लेकिन बेनतीजा रही है.

देर रात की बैठक रही बेनतीजा

बता दें कि गुरुवार देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास के बाहर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और रवि दहिया सहित दूसरे पहलवान आते दिखे थे. हिमाचल प्रदेश से लौटने के तुरंत बाद अनुराग ठाकुर ने अपने आवास पर प्रदर्शनकारी रेसलर्स के साथ मीटिंग शुरू कर दी थी. रेसलर्स ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ अपने आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की.

जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना जारी

जान लें कि देर रात तक केंद्रीय मंत्री के साथ चली मीटिंग में बजरंग पुनिया, बबीता फोगाट, रवि दहिया, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और साक्षी मलिक मौजूद थीं. हालांकि, रेसलर्स के कड़े तेवर की वजह से बृजभूषण शरण सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. जान लें कि ओलंपिक और अन्य इंटरनेशनल मेडल विजेता रेसलर्स का जंतर-मंतर पर धरना आज भी जारी रह सकता है.

बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग

गौरतलब है कि कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ रेसलर्स का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी रेसलर्स का कहना है कि अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा लेकर रहेंगे. वहीं खेल मंत्री ने कहा कि आरोप गंभीर हैं, जरूरी कदम उठाएंगे. इससे पहले रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि ये कल कह रहे थे कि ये तो 3 प्रतिशत बैठे हैं, 97 फीसदी इनके साथ हैं.

पर आज पूरे देश के रेसलर यहां बैठे हैं. पहले हमारे साथ 1-2 लड़कियां ही थीं, आज 5-6 प्रूफ के साथ हमारे साथ हैं. हम पुलिस का सहारा भी ले सकते हैं. हमको रेसलिंग को दोबारा से जीवित करवाना है. जो आरोप हैं वो गंभीर हैं. इसका संज्ञान लेते हुए कुश्ती संघ को नोटिस भेजा गया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *