आज के समय में कई तरह के फैशन ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. फैशन में बदलाव आता रहता है. कभी पुराने ट्रेंड्स ही फिर से सदाबहार हो जाते हैं तो कभी कोई नया डिजाइन लोगों के बीच छा जाता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि फैशन करना सिर्फ शहर के लोगों को आता है, तो ज़रा रुकिए. इथियोपिया के मुर्सी ट्राइब शहर के चकाचौंध से बेहद दूर हैं. लेकिन इनका फैशन सबसे जुदा है. यहां लोगों के लटके होंठ उन्हें खूबसूरत बनाता है.

जी हां, जहां शहर की लड़कियां अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाकर उन्हें खूबसूरत बनाती है, वहीं मुर्सी ट्राइब में लड़कियां अपने होंठ को लटका कर खूबसूरत बनाती हैं. जी हां, इस ट्राइब में जिसके होंठ जितने ज्यादा लटके होते हैं, वो उतना ही खूबसूरत माना जाता है. ना सिर्फ लड़कियां, यहां लड़के भी अपने होंठ को लटका लेते हैं. हालांकि, इसका तरीका काफी दर्दनाक होता है. इसके बावजूद अपने ट्राइब की परंपरा के लिए ये लोग इस दर्द को सहने के लिए तैयार हो जाते हैं.

है बेहद खूंखार

मुर्सी ट्राइब को काफी खूंखार माना जाता है. इनकी आबादी दस हजार के लगभग है. इस जनजाति के लोग अपनी परंपराओं से काफी बंधे हुए हैं. ये इनकी नदरअंदाजी बर्दाश्त नहीं करते. रिवाज के नाम पर ये लोग गाय का खून पीते हैं. इसके अलावा होंठ को लटकाने के लिए उसके अंदर बड़ा सा डिस्क लगा लेते हैं. शादी के लिए भी यहां लड़ाइयां होती है. दो मर्द डंडे से लड़ाई करते हैं. जिसकी जीत होती है, वो इस जंग में जीत जाता है. साथ ही उसे सुन्दर पत्नी मिलती है.

बिना इजाजत नो एंट्री

मुर्सी जनजाति की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर अवेलेबल है. लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. ये जनजाति बाहर के लोगों को एंट्री नहीं देता. अगर कोई बिना इजाजत के चला जाता है, तो उसकी जान भी ले लेते हैं. हालांकि, अब ये जनजाति बाहर की दुनिया से घुलमिल रहा है. इस वजह से इसकी तस्वीरें और जनजाति की जानकारी मिल रही है. भारत में भी एक ऐसी जनजाति है जो बाहर के लोगों को अपने इलाके में आने नहीं जनजाति के इलाके के ऊपर से विमान भी नहीं उड़ते. इसे भारत में जाने के लिए बैन किया गया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *