शादी-ब्याह हर किसी की लाइफ का सबसे खुशनुमा पल होता है. लोग अपनी शादी को सबसे स्पेशल बनाना चाहते हैं. इसकी प्लानिंग काफी पहले से की जाती है. लोग तरह-तरह के इंतजाम करते हैं. वो समय गया जब सिर्फ बारात आती थी और दुल्हन को ब्याह कर दूल्हा ले जाता था. अब तो दोनों साथ में इस शादी को इवेंट की तरह सेलिब्रेट करते हैं. शादियों को अब बिजनेस का रूप दे दिया गया है. कई इवेंट मैनेजमेंट टीम इसमें काम करती है. लेकिन कहते हैं ना कि जब हादसे होने होते हैं, तो कोई भी प्लानिंग इसे रोक नहीं पाती.

बीते दिनों, ईराक में एक वेडिंग में हुए हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया. इस शादी में शरीक हुए करीब सौ गेस्ट्स की जलकर मौत हो गई. इतना ही नहीं करीब डेढ़ सौ लोग घायल हो गए. इराक के हमदानिया में स्थित एक मैरिज हॉल में लोग शादी को एन्जॉय कर रहे थे. सभी बेहद खुश थे. दूल्हा और दुल्हन गेस्ट्स के सामने डांस कर रहे थे. उनके आसपास काफी आतिशबाजी हो रही थी. लेकिन तभी एक चिंगारी ने पूरे मैरिज हॉल को जलाकर ख़ाक कर दिया. पलभर में खुशियां मातम में बदल गई.

हादसे से ठीक पहले का वीडियो वायरल

इराक के निनेवेह प्रांत में एक बैंक्वेट हॉल में शादी की खुशियां देखी जा सकती थी. दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने कई गेस्ट्स आए हुए थे. टेबल पर सभी खाना एन्जॉय कर रहे थे. जबकि दूल्हा और दुल्हन सबके बीच नाच रहे थे. उनके आसपास फायर वर्क किया जा रहा था. दोनों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी. लेकिन तभी आतिशबाजी की एक चिंगारी ने सबकुछ जला दिया. पूरे हॉल में अचानक आग लग गई. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस हादसे में करीब सौ लोगों की मौत हो गई.

इवेंट टीम ने की थी बेवकूफी

इस हादसे के बाद पुलिस ने करीब चौदह लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें बैंक्वेट का मालिक भी शामिल है. बताया जा रहा है कि बैंक्वेट की छत कपड़े से बनी थी और उसपर प्लास्टिक का कवर था. हॉल के अंदर फायरवर्क का प्लान बेवकूफी भरा था. पुलिस ने फायरवर्क से जुड़े तीन लोगों को भी अरेस्ट किया. मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में कई लोग शामिल हुए.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *