
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोन्डागांव जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

क्यों बदला मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते प्रदेश का मौसम बदल गया है। गुरुवार को ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तापमान में गिरावट संभव
-
अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
-
बुधवार को दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम रहा।
-
न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2 डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। खेतों में फसल को बचाने के लिए एहतियाती उपाय करने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
