
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजनांदगांव और बालोद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अलग-अलग द्रोणिकाओं के असर से तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में आ सकती है गिरावट

राज्य में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। बारिश होने की स्थिति में लोगों को राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।
राजधानी समेत कई जिलों में भी असर की आशंका
हालांकि येलो अलर्ट फिलहाल दो जिलों के लिए जारी किया गया है, लेकिन इसका असर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कृषि और जनजीवन पर पड़ेगा असर
आंधी और ओलावृष्टि की संभावना से फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। किसान वर्ग को फसल और बीजों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
