
राजधानी में सुबह हुई बारिश, शाम तक और बढ़ सकती है तेज़ बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार और रायपुर में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज़ आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।

तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश और बादलों के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिलेगी। बीते कुछ हफ्तों से प्रदेशवासी भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब बदलते मौसम ने कुछ राहत दी है।
अगले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग की अपील
अधिकारियों ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर जिन इलाकों में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, वहां लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नज़र बनाए रखें।
