
रजनीकांत की ‘कूली’ से पीछे, लेकिन बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। इससे यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।

इन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
पहले दिन के कलेक्शन में ‘वॉर 2’ ने इस साल रिलीज हुई इन पांच बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया—
-
सिकंदर – ₹26 करोड़
-
सैयारा – ₹21.5 करोड़
-
केसरी 2 – ₹7.75 करोड़
-
हाउसफुल 5 – ₹24 करोड़
-
जाट – ₹9.5 करोड़
जूनियर एनटीआर की एंट्री पर थिएटर्स में सीटी और तालियों की गूंज सुनाई दी, वहीं कियारा आडवाणी पहली बार एक्शन अवतार में नजर आईं।
कूली ने मारी बाजी
हालांकि ‘वॉर 2’ ने कई फिल्मों को पछाड़ा, लेकिन रजनीकांत की पैन-इंडिया फिल्म ‘कूली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर सबको चौंका दिया। यानी ‘कूली’ ‘वॉर 2’ से करीब 13 करोड़ रुपये आगे रही।
ओपनिंग डे प्रीडिक्शन vs असल कलेक्शन
ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल के अनुसार, ‘वॉर 2’ की ओपनिंग 50 से 55 करोड़ के बीच रहने का अनुमान था। नाइट शो से पहले तक यह आंकड़ा 31 करोड़ था, लेकिन नाइट शो की बंपर कमाई के बाद यह 52 करोड़ को पार कर गया।
किस शो में अधिक रही भीड़
-
मॉर्निंग शो – 17% ऑक्यूपेंसी
-
दोपहर शो – 23%
-
इवनिंग शो – 29%
-
नाइट शो – 48% (सबसे ज्यादा भीड़)
War 2 की OTT रिलीज
अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ के डिजिटल अधिकार Netflix ने खरीदे हैं। फिल्म के थिएटर रिलीज के लगभग 8 हफ्ते बाद यह ओटीटी पर आएगी। संभावना है कि अक्टूबर 2025 के मध्य तक नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
