व्यापम ने जारी किए नए सख्त दिशा-निर्देश: ड्रेस कोड से लेकर गेट टाइमिंग तक बड़ा बदलाव

रायपुर: आगामी परीक्षाओं के लिए व्यापम का नया निर्देश

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नियमों में खासतौर पर ड्रेस कोड, गेट बंद होने का समय, और फ्रिस्किंग प्रक्रिया पर जोर दिया गया है।
निर्देशों का पालन न करने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से सीधे वंचित किया जा सकता है।

परीक्षा केंद्र का पूर्व अवलोकन अनिवार्य

व्यापम ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही केंद्र जाकर लोकेशन देख लें।
इससे परीक्षा वाले दिन देरी, गलत रास्ता या किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सकेगा।

गेट 30 मिनट पहले बंद — समय पर पहुंचना जरूरी

व्यापम ने इस बार टाइमिंग को लेकर भी सख्ती दिखाई है।

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा
    (फ्रिस्किंग + ID वेरिफिकेशन के लिए)

  • मुख्य गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा
    ✔ उदाहरण: यदि परीक्षा 11 बजे है → गेट 10:30 बजे बंद

लेट आने वालों को किसी भी हालत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ड्रेस कोड इस बार बेहद सख्त — रंग तक तय

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए व्यापम ने ड्रेस कोड बेहद सख्त कर दिया है।

अनुमति वाले कपड़े:

  • हल्के रंग के आधी बाजू वाले कपड़े

  • बिना पॉकेट वाली टी-शर्ट/शर्ट

  • हल्के रंग का साधारण स्वेटर (रंग कोई भी चलेगा, आधी बाजू जरूरी नहीं)

ध्यान दें:

  • स्वेटर और जैकेट को सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर दिखाना अनिवार्य होगा।

नियम उल्लंघन पर सीधे एंट्री बैन

ड्रेस कोड, टाइमिंग, या कंडक्ट नियमों का पालन न करने वाले अभ्यर्थियों को सीधे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। व्यापम ने स्पष्ट कहा है कि इस बार किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *