क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष संतराम नेताम इन दिनों लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज केशकाल विकासखंड अंतर्गत घाट नीचे स्थित ग्राम हरवेल, चिपरेल , साल्हेभाठ जनसंपर्क कर ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए। इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस के कार्यकताओं से संपर्क कर क्षेत्र के विकास पर चर्चा की। विधायक क्षेत्र का सतत जनसम्पर्क कर क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध रहकर आम जनता के दुख-सुख में सदैव अग्रणी रहकर कार्य करते हैं। तत्पश्चात केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय संतराम नेताम ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा भी लिए। विधायक को अपने बीच पाकर एवं उनके अंदाज को देख लोग काफी उत्साहित हुए।
बता दें कि विधायक ने इन दिनों अपनी एक दिनचर्या तय कर ली है, जिसके तहत सुबह 8 से 12 बजे तक वह अपने निवास कार्यालय में ही चौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात करते हैं। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से देर शाम तक क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर गांव वालों की समस्याएं सुनते हैं। इसके साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं। विधायक ने इस सकारात्मक अंदाज में लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं का निराकरण करने से समूचे क्षेत्र की जनता काफी खुश है। विधायक के जनचौपाल को लेकर भी अंचल के लोगों में भारी उत्साह तो है ही साथ ही उनसे काफी अपेक्षाएं भी होती हैं। जो काफी हद तक पूरी होते दिखती हैं।