Avneet Kaur Latest Photos: अवनीत कौर इन दिनों मौके पर चौका मारती हुई दिख रही है. विराट कोहली के विवादित लाइक के बाद तो जैसे अवनीत कौर की किस्मत ही खुल गई. बता दें कि इन दिनों अवनीत कौर लंदन में वेकेशन मना रही हैं. 2 दिन पहले ही अवनीत लंदन पहुंची हैं और वहां की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर करती जा रही हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपने नए फोटोशूट की 12 तस्वीरों को शेयर किया है. वहीं बात करें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तो उन्होंने बीते 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. ऐसे में कुछ लोग अवनीत की नई तस्वीरों पर ताना मारते हुए कह रहे हैं कि विराट को ये संन्यास उनकी वजह से ही लेना पड़ा है.

अवनीत कौर ने शेयर की स्टाइलिश तस्वीरें 

बता दें कि अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन नई तस्वीरों को शेयर किया है. इन्हें शेयर करते हुए अवनीत ने कैप्शन में लिखा है, ‘क्या आने वाला है?’ टीकू वेड्स शेरू फेम एक्ट्रेस ने सफेद रंग की शर्ट के साथ एनिमल प्रिंट के स्टॉकिंग को पेयरअप किया है. वहीं इस लुक को उन्होंने गोल्डन कलर के मिनिमल रिंग्स, ईयरिग्स और बैंगल्स से कंप्लीट किया है.

लोगों ने किया अवनीत कौर को ट्रोल 

अवनीत कौर की इन तस्वीरों पर अब फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. जहां फैंस उन्हें ‘फैशन आइकॉन’ और ‘स्टाइलिश दीवा’ बता रहे हैं. वहीं विराट कोहली के फैंस का गुस्सा तो देखते ही बन रहा है. एक शख्स ने लिखा है, ‘तुमको माफ नहीं करूंगा विराट भाई ने तुम्हारी वजह से संन्यास लिया है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘तुम अब और क्या चाहती हो ले लिया ना विराट ने संन्यास.’ एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

क्या है विराट कोहली के ‘लाइक’ वाला बवाल?

कुछ समय पहले विराट कोहली ने अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक किया था. जब सोशल मीडिया पर इसे लेकर विवाद हुआ तो विराट ने अपनी ओर से सफाई दी.

अपनी सफाई में विराट ने बताया कि इंस्टा एल्गो बदलने की वजह से गलती से ये लाइक हुआ था. इसके बाद तो अवनीत कौर टॉक ऑफ द टाउन बन गईं. ना सिर्फ अवनीत के फॉलोअर्स में डेढ़ मिलियन से ज्यादा का इजाफा हुआ बल्कि उन्हें कई ब्रैंड्स ने भी अप्रोच किया.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *