अक्सर बच्चों के मन में ये ख्याल आता है कि काश उनके अंदर सुपरपावर आ जाएं और वो हवा में उड़ने लगें, पानी पर चलने लगें. पर बड़े होते-होते उन्हें समझ आता है कि ये मुमकिन नहीं है. हवा में उड़ने के लिए प्लेन चाहिए और पानी पर चलने के लिए नाव, लेकिन अगर आप इस देश में हैं, तो आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है, क्योंकि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां एक अनोखा तालाब (Cycling through Water) है. इस तालाब के बीचोंबीच से चलकर जाया जा सकता है.

ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें बेल्जियम (Belgium cycling through pond) के एक अनोखे तालाब का जिक्र किया गया है. अनोखा इस वजह से क्योंकि इस तालाब के बीच से चलकर जाने का रास्ता साफ है. दरअसल, ये जगह बेल्जियम के Bokrijk, Limburg में है.

पानी के बीच साइकलिंग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तालाब बनाया गया है और उसके बीच से एक रास्ता है जो पानी की हाइट से नीचे है. ये 200 मीटर का रास्ता है जिसपर साइकलिंग कर के लोग जा सकते हैं. इसपर साइकलिंग करने के दौरान कुछ पॉइंट ऐसे भी हैं, जहां पहुंचकर आपको लगेगा कि बिल्कुल पानी के लेवल पर आ गए हैं. तालाब का पानी शांत लग रहा है, पर एक बात जो विचार करने वाली है, वो ये कि अगर पानी में जरा भी लहर उठी, तो वो मार्ग पर गिरेगा या नहीं!

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जब शांत दिन होते होंगे तो यहां साइकलिंग करना तो बहुत अच्छा लगता होगा. एक ने कहा कि पानी के बीच साइकलिंग करना बेहद अनोखा अनुभव होगा. एक ने कहा कि आखिर इस तरह का आइडिया किसे आया होगा? एक ने कहा कि वो भी इस जगह पर कभी साइकलिंग करना चाहेगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *