Viral Video: खड़े पहाड़ पर चढ़ रहे थे लोग, फिर भरभराकर गिरीं सीढ़ियां, लोग भी निकले सयाने, समझ लिया खेल!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में निकला बड़ा ट्विस्ट, एआई ने फिर दिखाया कमाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पहाड़ पर बनी सीढ़ियों से चढ़ते नजर आते हैं और अचानक वे सीढ़ियां गिरने लगती हैं। इस वीडियो को देखने वालों की धड़कनें बढ़ गईं, लेकिन कई यूजर्स ने इसकी सच्चाई पहचान ली – ये वीडियो फेक है और एडिटिंग का कमाल है।

वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में एक भीड़ पहाड़ पर बने झूलनुमा सीढ़ियों से ऊपर जा रही है। कुछ ही सेकंड में सीढ़ियां चरमराने लगती हैं और फिर भरभराकर गिर जाती हैं। लोग गिरते हैं, चीख-पुकार मच जाती है – एकदम किसी फिल्म के सीन की तरह।

AI और एडिटिंग की मदद से बना ये दृश्य

इस वीडियो को UAE के इंस्टाग्राम हैंडल @s_sunshine101 से शेयर किया गया है। देखने में यह हादसा भयानक लगता है, लेकिन यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इसकी पोल खोल दी। कई लोगों ने लिखा कि यह एडिटेड है या फिर AI से जनरेट किया गया वीडियो है, जो महज एक डिजिटल क्रिएशन है।

इमोशनल ड्रामा या फेक मोंटाज?

जैसे बॉलीवुड में इमोशनल कार्ड खेला जाता है, वैसा ही सोशल मीडिया पर वीडियो में देखने को मिला। वीडियो में एडिटिंग इतनी परफेक्ट है कि कुछ सेकंड के लिए कोई भी धोखा खा सकता है। यूजर्स ने भी यही सवाल उठाया – “अगर भगदड़ का सीन भी डाल देते तो और रियल लगता।”

सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में हदें पार

आजकल रील्स वायरल करने के लिए लोग एआई और एडवांस एडिटिंग टूल्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। हादसों जैसे गंभीर विषयों को भी मनोरंजन की तरह परोसा जा रहा है। यह एक बड़ी चिंता का विषय है कि लोग बिना तथ्य की जांच किए इन पर यकीन कर लेते हैं।

सावधानी जरूरी: क्या आप भी ऐसे वीडियो पर भरोसा करते हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी कंटेंट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें। कई बार ये वीडियो गुमराह करने वाले हो सकते हैं और समाज में भय और भ्रम का माहौल बना सकते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *