
Instagram Reels के चक्कर में बढ़ी मुसीबत, पुलिस ने स्टंटबाज समेत तीन को भेजा जेल
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | क्राइम डेस्क सोशल मीडिया पर वायरल रील्स और दबंगई दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में गाड़ी के ऊपर खड़े होकर स्टंटबाजी करने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी रितेश उर्फ लूटू पांडे, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में लिप्त है, इस बार भी चर्चा में आ गया लेकिन इस बार रील के कारण जेल की हवा खानी पड़ गई।
कौन है लूटू पांडे? हत्या के प्रयास समेत दर्ज हैं कई गंभीर मामले
जानकारी के मुताबिक, लूटू पांडे के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, मारपीट और शांति भंग जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 21 मई की रात वह कार की छत पर चढ़कर स्टंट करता और डांस करता नजर आया। इस करतूत का वीडियो बनाकर उसने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की, जिसमें उसने खुद को ‘दबंग’ दिखाने की कोशिश की।

पुलिस ने दी समझाइश, तो बोला- “क्या रील नहीं बना सकता?”
सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रितेश को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जतबाजी और बहस शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने एसएसपी को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज करने और उसे जेल भेजने के निर्देश दिए।
दो और आरोपी भी गिरफ्तार, इलाके में करते थे गाली-गलौज और उपद्रव
इस मामले के अलावा बालमुकुंद यादव और विक्रम उर्फ जोधर नामक दो और युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर क्षेत्र में गाली-गलौज और शांति भंग करने की शिकायतें मिली थीं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेज दिया है।
सड़क नहीं है स्टेज! स्टंटबाजी का मतलब नहीं है आज़ादी से खिलवाड़
बिलासपुर पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून तोड़ने या लोगों की जान जोखिम में डालने वाले स्टंट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
