Viral News : 200 रोटियों के साथ लड़की ने तय की 1400 किमी की हवाई यात्रा | एयरपोर्ट पर TSA भी रह गए हैरान | जानिए पूरा मामला...

वॉशिंगटन। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अमेरिकी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बैग में 200 रोटियां (Tortillas) लेकर 1400 किलोमीटर की यात्रा करती नजर आ रही है। ये घटना अमेरिका के टेनेसी की रहने वाली एना जोन्स की है, जिन्होंने टेक्सास के ऑस्टिन से नैशविल तक फ्लाइट ली। लेकिन इस बार उनकी फ्लाइट सिर्फ ट्रैवल नहीं, बल्कि रोटी मिशन में बदल गई।

आखिर क्यों लेकर गई 200 रोटियां?

एना जोन्स ने बताया कि वह H-E-B सुपरमार्केट की बनी टॉर्टिलाज़ की बहुत बड़ी फैन हैं और यह उनके पारिवारिक परंपरा का हिस्सा बन चुका है।

  • पिछली बार उन्होंने 300 रोटियां पैक करवाई थीं।

  • परिवार वाले उन्हें फ्रीज़ करके कई हफ्तों तक इस्तेमाल करते हैं।

  • एना ने कहा, “हम इन्हें धीरे-धीरे खाते हैं, ये करीब दो महीने तक चलती हैं।”

वीडियो हुआ वायरल, TSA भी रह गया दंग

14 जून को एना ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था:

“इन सबको नहीं पता कि मेरे बैग में 200 H-E-B रोटियां हैं।”

  • वीडियो को 668,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

  • जब TSA जांच के बारे में पूछा गया तो एना ने हंसते हुए कहा:

    “कोई परेशानी नहीं हुई, वे अब शायद आदी हो चुके हैं।”

सोशल मीडिया पर लोगों की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

  • एक यूज़र ने लिखा: “तुम ही हो जो स्टोर की सारी रोटियां खरीद लेती हो!”

  • दूसरे ने कहा: “उम्मीद है इनमें बटर भी होगा!”

  • कुछ ने कहा कि H-E-B टॉर्टिलाज़ इतनी स्वादिष्ट हैं कि वे भी ऐसी ही लंबी यात्राएं कर चुके हैं।

 क्या खास है इन H-E-B टॉर्टिलाज़ में?

  • ये रोटियां सॉफ्ट, फ्लेवरफुल और टेक्सास स्पेशल मानी जाती हैं।

  • बहुत से लोग इन्हें फ्रीज़ करके महीनों तक स्टोर करते हैं।

  • यही वजह है कि टेक्सास से बाहर जाने वाले कई लोग इन्हें बड़े बैच में खरीदते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *