भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 का शुभारंभ 07 फरवरी से किया जा रहा है, जो लगातार 13 दिनो तक निगम क्षेत्र के सभी जोन के विभिन्न वार्डो में चिन्हित स्थानो पर आयोजित किया जायेगा। 26 शिविर केम्प के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनों का आवेदन फार्म वितरण एवं जमा किया जायेगा। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाये जाएंगे।

निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने शिविर के सफल संचालन के लिए संकल्प यात्रा का नोडल अधिकारी के साथ ही प्रत्येक शिविर के अलग-अलग डे-नोडल नियुक्त किये है। जो शिविर स्थल की व्यवस्था एवं सुचारू संचालन की जिम्मेदारी निर्वहन करेंगे. वार्डों में आयोजित होने वाले विकसित भारत यात्रा संकल्प 2.0 निर्धारित तिथि में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक दो पाली में आयोजित होगा।

इन स्थानों पर लगेगा शिविर –

दिनांक 07 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र के सामने खम्हरिया एवं उत्कल गार्डन माॅडल टाउन, दिनांक 08 फरवरी को गांधी मैदान राधिका नगर एवं उत्तर गंगोत्री जी.ई.रोड के किनारे दिनांक 09 फरवरी को उच्चस्तरीय पानी टंकी कोहका एवं सत्संग विहार कालोनी के सामने कान्ट्रेक्टर कालोनी, दिनांक 10 फरवरी को कालीबाड़ी मैदान वैशाली नगर एवं आजाद चौक के पास गार्डन, दिनांक 11 फरवरी को श्वेताम्बर जैन मंदिर के पास एवं शा.मा.शाला कुरूद बस्ती के पास, दिनांक 12 फरवरी को दुर्गा मंच घासीदास नगर एवं सामुदायिक भवन के पास हाउसिंग बोर्ड के पास, दिनांक 13 फरवरी को तीन दर्शन मंदिर के बगल में मंच एवं वृन्दा नगर दशहरा मैदान, दिनांक 14 फरवरी को बैकुण्ठधाम दशहरा मैदान एवं मिनी माता स्कूल के सामने, दिनांक 15 फरवरी को महात्मा गांधी नगर सुलभ के पास एवं सुभाष चौक शासकीय स्कूल, दिनांक 16 फरवरी को तार घर के पास सेक्टर-1 एवं हनुमान मंदिर के सामने सेक्टर-2, दिनांक 17 फरवरी को सांई मंदिर परिसर खुर्सीपार एवं अम्बेडकर भवन, दिनांक 18 फरवरी को छावनी पानी टंकी ग्राउण्ड एवं जन्माष्टमी ग्राउण्ड, दिनांक 19 फरवरी को एच.सी.एल. कालोनी डोम शेड के पास सेक्टर-6 एवं मंकिनम्मा मंदिर डोम शेड के पास में शिविर संपन्न होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *