Vijay Deverakonda की VD14 का टाइटल रिवील, फिल्म का नाम ‘राणा बाली’; रिलीज डेट भी आई सामने...

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म VD14 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। 26 जनवरी के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल टाइटल रिवील कर दिया है। VD14 का नाम अब ‘राणा बाली’ (Rana Bali) रखा गया है, जिसका टाइटल और ग्लिम्प्स यूट्यूब पर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विजय-रश्मिका की शादी की चर्चाओं के बीच बड़ी घोषणा

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी कथित शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं, हालांकि अभी तक दोनों कलाकारों ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसी बीच VD14 का टाइटल रिवील फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हुआ।

दो दिन पहले मिला था हिंट

24 जनवरी को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि 26 जनवरी को VD14 का टाइटल रिवील किया जाएगा। तय समय पर मेकर्स ने रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म का दमदार टाइटल और विजुअल ग्लिम्प्स रिलीज कर दिया।

‘राणा बाली’ किस दौर की कहानी है?

फिल्म ‘राणा बाली’ एक 19वीं सदी पर आधारित पीरियड ड्रामा है।

  • कहानी 1854 से 1878 के बीच घटी ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित है

  • फिल्म को भव्य विजुअल्स और दमदार एक्शन के साथ पेश किया गया है

  • यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा

डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिटेल्स

  • निर्देशक: राहुल सांकृत्यायन

  • प्रोडक्शन हाउस: माइश्री मूवी मेकर्स (Pushpa जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर)

  • प्रेज़ेंटेशन: टी-सीरीज

‘राणा बाली’ रिलीज डेट

मेकर्स ने टाइटल रिवील के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी है। ‘राणा बाली’ 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विजय और रश्मिका की हिट जोड़ी फिर साथ

फिल्म ‘राणा बाली’ में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले यह जोड़ी—

  • गीता गोविंदम

  • डियर कॉमरेड

जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुकी है। ऐसे में फैंस को इस नई फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ‘राणा बाली’

टाइटल रिवील के बाद से ही #RanaBali सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस फिल्म के विजुअल्स, विजय के लुक और ऐतिहासिक बैकग्राउंड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *