दुर्ग / जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम बोरई में एल्युमिनी मिट छात्र मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल रहे!
विदित हो विनुल आर्ट एसोसिएशन खैरागढ़ के छात्रों द्वारा कला की प्रदर्शनी लगाई गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिसमें संस्कारी ग्रुप के बच्चों ने उड़िसा के प्रसिद्ध नृत्यांगना किया!
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विद्यालय,विद्या की विद्यादायनी है हम सभी को अपार विद्या दे! इस विद्यालय के प्रमुख सिन्हा जी तथा सेवा में लगे शिक्षक क्षिक्षिका को नमन प्रणाम करता हूं,अनेक वर्षों से सेवा दिए हैं जो शिक्षा के मन्दिर से शिक्षा ग्रहण करके जों निकले हैं आज देश के लिए अपने देश के लिए सेवा दे रहे हैं आने वाली पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रेरित करें!
आगे श्री बघेल ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर आप आए है ! यंहा के सरपंच यहां के मंडल अध्यक्ष उपस्थित हैं मैं जब भी मैं स्कूलो में जाता हूं तो मुझे मेरा बचपन नजर आता है जब हम छात्र जीवन में रहें बहुत से कार्यक्रम में भाग लेते थे!
आज के 35वें वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम की आप सभी को बधाई देता हूं,बहुत सी परेशानी होने के बावजूद आप लोग बहुत अच्छे से चला रहे हैं मुझसे जों भी सहयोग होगा उसे पुरा करने का प्रयास करूंगा! साथ ही केन्द्रीय मंत्री जी से मुलाकात करके उन समस्याओं को दुर करने का पुरा प्रयास करूंगा !
इस अवसर पर विद्यालय के सिन्हा सर,हेमंत नायक शिक्षक- क्षिक्षिका,पालक गण सहित अत्यधिक संख्या में नागरिक उपस्थित थे!