विद्यामितान अतिथि शिक्षक संघ एक बार पुनः फिर अपने संविलियन की मांगों के लिए जन घोषणा पत्र 2018 के अनुसार नियमितीकरण एवं संविलियन के लिए कॉंग्रेस सरकार को वादा दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन सांकेतिक हड़ताल व रैली का आह्वान किए हैं ,जिसमे प्रथम चरण में 7 अगस्त से 13 अगस्त के बीच में धरना स्थल तुता मैदान में प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात होंगे कि हाल ही के अनुपूरक बजट में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अतिथि शिक्षकों के मानदेय में 2000 के वृद्धि की हालांकि अतिथि शिक्षक विद्या मितान की मांग जनघोषणा पत्र 2018 के अनुसार शिक्षा विभाग में संविलियन रहा है।

लेकिन मुख्यमंत्री जी मात्र 2000 की वृद्धि किये फिर भी हमारे संगठन के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर आभार व्यक्त किए और जॉब स्थायीकरण, 12 माह का वेतन ,एवं शासकीय कर्मचारियों में लागू होने वाला अवकाश एवं वंचित की बहाली हेतु मांग रखे, जिसमें सभी बिंदुओं पर करवाई हेतु मुख्यमंत्री जी आश्वासन भी दिए और अति शीघ्र आदेश जारी करने मुख्य सचिव को आलोक शुक्ला जी को पत्र को फॉरवर्ड भी किये लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से एक भी आदेश जारी नहीं हुआ है और नहीं अमल हुआ है।

जिसके कारण पूरे राज्य अतिथि शिक्षक क्षुब्ध होकर 7 तारीख से सांकेतिक हड़ताल एवं रैली की योजना बनाए अभी भी मुख्यमंत्री जी भरोशा है कि 15 अगस्त तक हमारी मांगो जो आश्वासन दिए शीघ्र ही प्रशासन आदेश जारी करेंगे, इसलिए यह सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ किया जा रहा है ,जिसमें संगठन के प्रान्त प्रमुख धर्मेंद्र वैष्णव , अंजू वर्मा राकेश साहू , सलाहकार भूपेंद्र वर्मा , कार्यकारिणी अध्यक्ष राज यादव हर्ष साहू सचिव राज एक एहसास , उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मस्तराम साहू, जासविंद मारकंडे समस्त 25 जिला अध्यक्ष के द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *