VHT 2025-26 Live Streaming: रोहित-विराट होंगे एक्शन में, जानें कब-कहां देख पाएंगे मुकाबले को लाइव

VHT 2025-26 Live Streaming: भारत के सबसे बड़े घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होने वाली है। इस बार इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा जहां मुंबई के लिए खेलने उतरेंगे तो वहीं विराट कोहली दिल्‍ली के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। VHT के इस सीजन में एलीट ग्रुप, प्लेट ग्रुप और नॉकआउट राउंड शामिल हैं, जो देश भर में न्यूट्रल वेन्‍यू पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस टूर्नामेंट के मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं?

सुबह 9 बजे शुरू होंगे विजय हजारे के मुकाबले

24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम का सामना आंध्रा से होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसी दिन मुंबई की टीम सिक्किम का सामना करेगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयनुसार सुबह 9 बजे होगी। वहीं मैच के लिए टॉस सुबह साढ़े 8 बजे होगा।

कब और कहां देख पाएंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले?

अब बात करते हैं लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की। विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन कुल 119 मैच खेले जाएंगे। लेकिन सभी मैचों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के चुनिंदा मैचों का लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्‍स पर देख सकते हैं। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चुनिंदा मैचों की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं।

झारखंड की टीम ने जीता था सैयद मुश्ताक का खिताब

विजय हजारे ट्रॉफी से पहले भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला गया था। ईशान ने अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई थी। इसमें उन्होंने 10 पारियों में 57.44 की शानदार औसत से 517 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। वहीं फाइनल में हरियाणा के खिलाफ उन्होंने 101 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी झारखंड टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *