वेनेजुएला में सत्ता संकट गहराया: राष्ट्रपति भवन के पास भीषण गोलीबारी, ड्रोन गतिविधि से मची अफरा-तफरी

काराकस। वेनेजुएला की राजधानी काराकस से एक बार फिर हालात बिगड़ने की खबर सामने आई है। राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद अब राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के इलाकों में भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल पर ड्रोन और हवाई गतिविधि भी देखी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

राष्ट्रपति भवन के ऊपर दिखे ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ते नजर आए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ाते हुए जवाबी गोलीबारी की। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबर है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन राजधानी में तनाव बना हुआ है।

घटना में अमेरिका की भूमिका से इनकार, व्हाइट हाउस का बयान

इस घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई। दुनिया की निगाहें अमेरिका पर टिक गईं, लेकिन व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि इस गोलीबारी या ड्रोन गतिविधि में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। अमेरिकी प्रशासन ने इसे वेनेजुएला का आंतरिक सुरक्षा मामला बताया है।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, अंतरिम सरकार बनी

गौरतलब है कि यह घटना 3 जनवरी को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है। मादुरो फिलहाल न्यूयॉर्क की जेल में बंद बताए जा रहे हैं। वहीं, वेनेजुएला में डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है।

अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद हिंसा, 80 लोगों की मौत का दावा

अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों के अनुसार, मादुरो की गिरफ्तारी के दौरान हुए अमेरिकी सैन्य अभियान और उसके बाद फैली हिंसा में अब तक कम से कम 80 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में

  • राष्ट्रपति सुरक्षा में तैनात प्रेसिडेंशियल गार्ड,

  • वेनेजुएला सेना के जवान,

  • और गोलीबारी व बमबारी की चपेट में आए आम नागरिक व बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं।

काराकस के कई रिहायशी इलाकों में भारी नुकसान की भी खबरें हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *