वैशाली नगर को मिली 51 करोड़ की विकास सौगात, डिप्टी सीएम अरूण साव ने विधायक रिकेश सेन को दी बधाई

भिलाई— वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने 51 करोड़ 41 लाख रुपए की बड़ी सौगात दी है। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने इस राशि की स्वीकृति पर विधायक रिकेश सेन को बधाई दी और कहा कि वे इन सभी परियोजनाओं की निगरानी और मानीटरिंग खुद करें ताकि गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी काम हो सके।

डिप्टी सीएम ने जताया विधायक की सक्रियता पर भरोसा

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रिकेश सेन की निरंतर सक्रियता और जनसेवा भावना के चलते सरकार ने यह बड़ी धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रिकेश सेन की सीधी निगरानी में सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूरे किए जाएंगे।

51 करोड़ से किन कार्यों को मिलेगा बढ़ावा?

इन योजनाओं में शामिल हैं:

  • नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण और विद्युतीकरण – ₹3.22 करोड़

  • भिलाई स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रोड और लाइटिंग कार्य – ₹3.84 करोड़

  • जवाहर मार्केट का उन्नयन और सौंदर्यीकरण – ₹7 करोड़

  • 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग ज़ोन – ₹11.42 करोड़

  • अन्य अधोसंरचना व निर्माण कार्य – ₹25.92 करोड़

ये सभी योजनाएं मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन योजना, अधोसंरचना मद और राज्य बजट से वित्तपोषित होंगी।

डिप्टी सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

डिप्टी सीएम अरुण साव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इन परियोजनाओं की सतत निगरानी करें और स्थानीय जनता को कार्यों की प्रगति की जानकारी नियमित रूप से दी जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

जनता तक पहुंचे प्रगति की जानकारी

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से वैशाली नगर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का विस्तार होगा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और आमजन के जीवनस्तर में सुधार आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुँचना आवश्यक है, जिससे जनता का विश्वास और भी मज़बूत होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *