जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के केरा रोड स्थित रजनीश बुक डिपो के पास से उठाईगिरी हुई है। बाइक की हैंडल में रखे बैग से 1 लाख 50 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिए। घटना सिटी कोतवाली थाने के महज 200 मीटर की दूरी में हुई है। एक संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पीड़ित दिलीप सिंह ने बताया कि, वो ओम रईस मिल में मुंशी का काम करता है। रोजाना की तरह बैंक के समय में पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपए निकलकर केरा रोड की तरफ काम से जा रहा था। पैसे से भरा थैला बाइक की हैंडल में लटकाया था।

एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि, 10 रुपए पैसा सड़क पर गिरा है, लगा मेरे जेब से गिरा होगा। जिसे उठाने के लिए बाइक को खड़ा किया। उठाकर वापस आया, तो बाइक की हैंडल में रखा पैसे का थैला गायब था।

सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध

पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर बैंक के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। जिसमें संदेही एक व्यक्ति रेकी करते नजर आ रहा है। दिलीप सिंह ने भी उसकी पहचान की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *