भाजयुमो अध्यक्ष की बजट पर प्रतिक्रिया

भिलाई नगर (न्यूज टी 20 )। “नगर मंडल भाजयुमो अध्यक्ष विनय सेन ने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह एक शानदार बजट पेश किया गया है। जो कि बजट युवा, गरीब, किसान, महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है।खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है। बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय उत्साहजनक है। यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। हर क्षेत्र का समुचित अध्ययन करने के बाद एक नया नक्शा तैयार किया गया है। यह एक समग्र बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय ने कहा कि जनहित के लिए समर्पित केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सर्वहितैषी व सर्वसमावेशी है। मेक इन इंडिया, इंप्लॉयमेंट और इनोवेशन, एनर्जी सप्लाई, स्पोर्ट्स का डेवलपमेंट, एमएसएमई का विकास हमारी विकास यात्रा में शामिल हैं और इसका ईंधन रीफॉर्म्स हैं। इस कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों को मदद की संभावना है। ग्रामीण संपन्नता और अनुकूलन निर्माण राज्यों की भागीदारी से शुरू किया जाएगा। कौशल, निवेश से कृषि में रोजगार का सुधार होगा। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में विकल्प पैदा करना है।”

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *