
मुंबई। अपने अतरंगी फैशन और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह फैशन नहीं बल्कि उनकी तबीयत और चेहरे पर सूजन है। प्राइम वीडियो के पॉपुलर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रही उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी हेल्थ कंडीशन शेयर की, जिसे देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं।
इंस्टा पर शेयर की वीडियो और फोटो, दिखाया चेहरा
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और एक फोटो शेयर की है।

-
वीडियो में उन्होंने अपना चेहरा दिखाते हुए कैप्शन में लिखा:
“जब मुझे किसी इवेंट में जाना होता है और ये एलर्जी हो जाती है, मुझे नहीं लगता मैं जा पाऊंगी।”
-
इसके बाद उन्होंने एक क्लोज-अप फोटो भी साझा की, जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ और लाल नजर आया।
फैन्स में मची हलचल, कहा – “अपना ख्याल रखो उर्फी”
उर्फी की पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में चिंता जतानी शुरू कर दी।
-
एक यूजर ने लिखा – “आप अपना ध्यान क्यों नहीं रखतीं?”
-
दूसरे ने लिखा – “मौसम बदल रहा है, स्किन का ध्यान रखो।”
-
किसी ने लिखा – “आपकी तबीयत देखकर बुरा लगा, जल्दी ठीक हो जाओ।”
इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि उर्फी के चाहने वाले उनकी तबीयत को लेकर चिंतित हैं।
‘द ट्रेटर्स’ में मचा रही हैं धमाल
बता दें कि उर्फी जावेद इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो ‘The Traitors’ में नजर आ रही हैं, जहां उनका गेम और परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में उर्फी की मौजूदगी ने शो की टीआरपी को भी बूस्ट किया है। लेकिन मौजूदा हेल्थ इशू के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आगे कैसे मैनेज करती हैं।
स्किन एलर्जी से जूझ रही उर्फी: सेलिब्रिटी लाइफ के साइड इफेक्ट?
सेलिब्रिटी लाइफ जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही चुनौतियों से भरी होती है। मेकअप, कैमरा लाइट्स और इवेंट्स के लगातार शेड्यूल से स्किन पर बुरा असर पड़ना आम बात है। उर्फी की हालत ने एक बार फिर इस पर चर्चा शुरू कर दी है।
