UPSC NDA-CDS 2025: बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, अब 20 जून तक करें अप्लाई...

यूपीएससी ने NDA और CDS 2025 के लिए डेडलाइन बढ़ाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नेवल अकादमी (NA) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षाओं 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 जून कर दिया है। पहले यह 17 जून 2025 निर्धारित थी।

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू हुई थी और अब 20 जून की शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

परीक्षा की तारीख

  • NDA और CDS परीक्षा की तिथि: 14 सितंबर 2025

  • परीक्षा पूरे भारत में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

UPSC NDA/NA 2025 वैकेंसी डिटेल

शाखा पद संख्या
आर्मी 208
नेवी 42
एयरफोर्स (फ्लाइंग) 92
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) 18
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) 10
नेवल अकादमी (10+2 एंट्री स्कीम) 36

उम्र सीमा व पात्रता

  • केवल अविवाहित महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं।

  • जन्म 1 जनवरी 2007 से पहले और 1 जनवरी 2010 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

UPSC CDS 2025 वैकेंसी विवरण

संस्थान पद संख्या
IMA, देहरादून 100
नेवल अकादमी, एझिमाला 26
एयरफोर्स अकादमी, हैदराबाद 32
OTA, चेन्नई (SSC Men) 276
OTA, चेन्नई (SSC Women) 19

शैक्षणिक योग्यता

  • IMA और OTA: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन अनिवार्य

  • नेवल अकादमी: इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी।

  • एयरफोर्स अकादमी: 12वीं में फिजिक्स व मैथ्स अनिवार्य और उसके बाद बीएससी या बीटेक डिग्री।

आवेदन शुल्क

  • जनरल कैटेगरी: ₹100

  • SC/ST/महिला/सशस्त्र बल के वार्ड: शुल्क नहीं लगेगा (फ्री)

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *