UPSC ESE 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए फॉर्म 26 सितंबर 2023 तक भरे जाएंगे. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 18 फरवरी 2024 को होगा. यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन से पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन बंद होने के अगले दिन से फॉर्म में करेक्शन करने का मौका भी देगा. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी के इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के जरिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 167 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी.
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए योग्यता
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र की बात करें तो यह कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.
कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा