
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, उनके पास अब एक और मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई आखिरी तारीख कब तक है?
UPSC ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 अगस्त 2025 कर दिया है।

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
-
करेक्शन विंडो 23 अगस्त से खुलेगी।
-
यह विंडो 25 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में की गई गलतियों को सुधार सकते हैं।
यह भर्ती कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), श्रम और रोजगार मंत्रालय में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) और प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) पदों के लिए हो रही है।
कैसे करें आवेदन?
-
सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
होमपेज पर दिए गए EPFO भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
-
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
-
अब आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
-
फॉर्म को सबमिट करें और पुष्टि पेज (Confirmation Page) डाउनलोड करें।
-
अंत में प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
-
₹25 शुल्क – पुरुष उम्मीदवारों के लिए
-
फ्री (कोई शुल्क नहीं) – महिला, SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए
शुल्क का भुगतान उम्मीदवार एसबीआई शाखा, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI के जरिए कर सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती होगी?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी।
