IAS, IPS, IFS परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार तुरंत करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 (UPSC CSE 2025) के प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि और पद विवरण

  • परीक्षा तिथि: 25 मई 2025

  • कुल पद: 979 (IAS, IPS, IFS सहित)

  • इसके अतिरिक्त, भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS) के तहत 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर UPSC CSE 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

  4. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

  5. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा शामिल

  • अभ्यर्थी का नाम और फोटो

  • जन्म तिथि

  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता

  • परीक्षा तिथि और समय

  • हस्ताक्षर

  • विषय सूची और निर्देश

  • रिपोर्टिंग समय

चयन प्रक्रिया: ये तीन चरण होंगे अहम

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  2. मुख्य परीक्षा (Mains)

  3. साक्षात्कार (Interview)
    इन तीनों चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति मिलेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *